एक ख़ूबसूरत एह्साह जो रहता है हमेशा हर वक्त दिल के पास |
एक उम्मीद किसी के आने की
एक हकीकत किसी के न वापस आने की
क्या करे जब तकदीर को यही मंज़ूर है |
कोई इतने पास होकर भी इतना दूर है |
आज भी ये आंखे उनकी एक झलक को बेताब है |
जानती हूँ ये हकीकत नही बस एक ख्वाब है
आज भी भीड़ में ,मैं तनहा हूँ
खुशियाँ पास होकर भी,खुशियों से जुदा हूँ |
किसी को याद करना कितना आसन होता है
पर किसी को भूल पाना उतना ही मुश्किल होता है |
न जाने क्यूँ उनकी यादें दिल से जाती नही |
चाहकर भी मैं उनको भूल पाती नही |
सोचती हूँ कभी तो ऐसा पल आयेगा
जब गम भी अपने गम को भूल जाएगा |
एक उम्मीद किसी के आने की
एक हकीकत किसी के न वापस आने की
क्या करे जब तकदीर को यही मंज़ूर है |
कोई इतने पास होकर भी इतना दूर है |
आज भी ये आंखे उनकी एक झलक को बेताब है |
जानती हूँ ये हकीकत नही बस एक ख्वाब है
आज भी भीड़ में ,मैं तनहा हूँ
खुशियाँ पास होकर भी,खुशियों से जुदा हूँ |
किसी को याद करना कितना आसन होता है
पर किसी को भूल पाना उतना ही मुश्किल होता है |
न जाने क्यूँ उनकी यादें दिल से जाती नही |
चाहकर भी मैं उनको भूल पाती नही |
सोचती हूँ कभी तो ऐसा पल आयेगा
जब गम भी अपने गम को भूल जाएगा |
Hey guys how u doing ?Hope doing great
anyways lets talk about this composition well i don't know why i have written this and for whom i have written ,actually i was doing ma project work and all of a sudden some lines came in ma mind and through those lines i made the whole composition.well now nothing much to say about it hope u would relish it..........so have a great night keep Rocking Love you all.
Thanks
Regards
"SHRADDHA"
anyways lets talk about this composition well i don't know why i have written this and for whom i have written ,actually i was doing ma project work and all of a sudden some lines came in ma mind and through those lines i made the whole composition.well now nothing much to say about it hope u would relish it..........so have a great night keep Rocking Love you all.
Thanks
Regards
"SHRADDHA"
Badhiya hai
ReplyDeleteKaise soch lete ho itna :)