Sunday, October 25, 2009

ख्वाबे जज़्बात


कौन हो तुम .....................
किसी कवि की कविता |
किसी शायर की ग़ज़ल
या फिर किसी लेखक की रचना
शायद तुम खुदा की बनाई हुई वो मूरत हो
जिसे हर कोई अपने जज्बातों में कैद करना चाहता है
तुम्हारे हुस्न को बयां करने के लिए मेरे अल्फाज़ कम है |
शायद ये एक शायर के लिए सबसे बड़ा गम है |
तुम्हारी जुल्फों से टपकती हुई ये पानी की बूंदे
बारिश की कमी को पूरा कर देती है|
तुम्हारी मदहोश कर देने वाली ये निगाहें
साखी को भूलने पर मजबूर कर देती हैं |
तुम्हारे ये लब उन गुलाब की पंखुडियों की तरह है ,जो कभी मुरझाती नही |
तुम्हारी पलकें उन तारों की तरह है,जो टिमटिमाते हुए कभी थकते नही |
तुम्हारी हर अदा में ,मैं इस कदर कैद हो चुका हूँ,जैसे मैं इस जन्हाँ को ही भूल चुका हूँ |
पर ये क्या ख्वाब से निकलते ही मुझे ये इल्म हुआ की तुम तो मेरी ही बनाई हुई तस्वीर हो,
मगर मेरे लिए तो तुम खुदा की ही ताबीर हो |
काश ये ख्वाब हकीकत बन् जाए,
ताकि मेरी ज़िन्दगी की इस अधूरी कहानी को एक मंजिल मिल जाए |
तुम्हारी हर अदा हर बात हमेशा मेरे ज़हन में रहेगी ,
और तुम्हारे लिए मेरे इश्क की दास्ताँ पूरी कायनात याद रखेगी |


Well its something which is truly imaginary ,a wonderful imagination of a painter who sketches wonderful picture of a girl who is enchantingly beautiful like an angel,hence the painter falls in love with his own creativity,and he completely drowns himself into her love,according to him everything is so special in her i.e her beauty is endless even a word isn't enough to give a thought for it,her eyes are enough to quench his thrust.But when he comes out from the dream then he realizes that she is her own creativity but for him she is the precious gift of God .He wants her in his life forever and makes his true love always memorable for the world.

Hope you would relish this composition ........so keep enjoying ,have a great time.

Thanks
Regards
Shraddha Tiwari

2 comments:

  1. vaddi hi changa likhe ho tussi ... assi to us kudi ko apne saamne dekh rahein hein ji ... aisa lag raha hai ki wo ladki mere saamne hai ... to partnership pakki samjhe ... :-)

    ReplyDelete
  2. bahut badiya kavita madam kaha se churai hahahah just joking bahut badiya

    ReplyDelete